digit zero1 awards

ZTE की वेबसाइट की लिस्ट में दिखा Blade V9

ZTE की वेबसाइट की लिस्ट में दिखा Blade V9
HIGHLIGHTS

Blade V9 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की स्क्रीन के साथ आएगा. Blade V9 में 5.7 इंच की LCD स्क्रीन मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2160px होगा.

ZTE Blade V9 के लिए ऑनलाइन प्रोडक्ट पेज देखा गया था और जल्द ही कंपनी ने इसे हटा भी दिया था, हालाँकि इस आने वाले फोन की जानकारी इकट्ठा करने के लिए यह समय काफी था. 

Blade V9 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की स्क्रीन के साथ आएगा. Blade V9 में 5.7 इंच की LCD स्क्रीन मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2160px होगा. 

यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर काम करेगा और 2GB, 3GB या 4GB रैम और क्रमश: 16GB, 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. इस डिवाइस में एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मौजूद है जो दूसरी सिम हाउसिंग की तरह भी काम करेगा. 

इस डिवाइस के बैक पर दो कैमरे मौजूद हैं, एक 16MP का ऑटोफोकस यूनिट और दूसरा 5MP का फिक्स्ड-फोकस स्नैपर मौजूद है. इस डिवाइस में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है. 

Blade V9 स्मार्टफोन 3,200mAh की बैटरी, एक हेडफोन जैक और एक रर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा

बॉडी की बात की जाए तो, ZTE Blade V9 को डुअल-ग्लास डिज़ाइन दिया गया है जिसके बीच में मेटल फ्रेम दिया गया है. यह डिवाइस ब्लैक या गोल्ड कलर में लॉन्च हो सकता है लेकिन अभी इस डिवाइस की कीमत या लॉन्च होने की तारीख पता नहीं चली है. 

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo