4G LTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए ZTE ब्लेड X9, X5 और ब्लेड X3
पिछले सप्ताह शेंघई में अपना नया स्मार्टफ़ोन ब्लेड S7 लॉन्च करने के बाद, ZTE ने अब बाज़ार में अपने एंड्राइड लोलीपॉप से लैस मिड-रेंज स्मार्टफोंस को उतार दिया है. ये स्मार्टफ़ोन ZTE ब्लेड X9, X5 और ब्लेड X3 हैं.
शेंघई में पिछले सप्ताह अपना नया स्मार्टफ़ोन ब्लेड S7 लॉन्च करने के बाद, ZTE ने अब बाज़ार में अपने एंड्राइड लोलीपॉप से लैस मिड-रेंज स्मार्टफोंस को उतार दिया है. ये स्मार्टफ़ोन ZTE ब्लेड X9, X5 और ब्लेड X3 हैं. लेकिन अगर बात करें पहले स्मार्टफ़ोन ब्लेड X9 की तो इस स्मार्टफोन की कीमत RUB 17,999 (लगभग Rs. 18,400) है, बाकी बाकी के दोनों स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: RUB 10,990 (लगभग Rs. 11,200) और RUB 8,990 (लगभग Rs. 9,200) है. इस बारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफ़ोन को चीन के बाहर कब तक और कहाँ कहाँ लॉन्च किया जाएगा.
अगर बात करें पहले स्मार्टफ़ोन ZTE ब्लेड X9 क्स्तो बता दें कि यह एक एक डुअल-सिम सपोर्ट करने वाले स्मार्टफ़ोन है. आपको इसमें 4G सपोर्ट भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की ड्यूल-HD 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में आपको 1.5GHz ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम मिल रही है.
अगर फ़ोन के कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा म्प्मिल रहा है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन में आपको 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है.
इसके साथ ही बार करें दूसरे स्मार्टफ़ोन ZTE ब्लेड X5 की तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम भी मिल रही है. फोन में 2400mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की अगर बात करी तो स्मार्टफ़ोन में 8GB की स्टोरेज आपको मिल रही है जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है.
इसके अलावा अगर तीसरे और सबसे सस्ते स्मार्टफ़ोन की बात करें तो ZTE ब्लेड X3 स्मार्टफ़ोन में X5 वाले ही सभी फीचर मौजूद हैं. लेकिन कुछ जो फर्क है वह कैमरा रेजोल्यूशन, CPU और बैटरी में है. इस स्मार्टफ़ोन में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.