ब्लेड V8 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE ने CES के दौरान अपने नया फ़ोन ब्लेड V8 को पेश किया है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है, इसका डिज़ाइन काफी प्रीमियम है. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है.
GSMArena के अनुसार, ब्लेड V8 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5.2-इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले भी दी गई है. यह 2GB रैम और 16GB स्टोरेज या 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज के ऑप्शन में उपलब्ध है.
अगर इस फ़ोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2730mAh की बैटरी भी दी गई है.