ZTE ने डुअल कैमरा के साथ लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन

ZTE ने डुअल कैमरा के साथ लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 13 और 2 मेगापिक्सल है.

ZTE ब्लेड V8 इसी साल CES इवेंट, लास वेगास में पेश किया गया था. यह फोन अब चीन में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इस फोन कीमत चीन में 1499 युआन मतलब लगभग (14,465 रुपए) है.  यह फोन अभी डार्क ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध है.

इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जो 256GB तक एक्सपेंड की जा सकती है. इससे पहले अनाउंस किए गए वैरिएंट में 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज थी. 

ZTE ब्लेड V8 में मेटल बॉडी है.  इस डिवाइस में 5.2 इंच फुल एचडी (1920 X 1080p) डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 435 64 बिट प्रोसेसर मौजूद  है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 2730mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी है.

इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 13 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. यह स्मार्ट फोन सिर्फ 7.7 इंच थिक है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है जो स्क्रीन की होम बटन पर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 802.11ac wifi, ब्ल्यूटूथ 4.2, यूएसबी 2.0 टाइप C पोर्ट और GPS मौजूद है.

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo