चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपना ब्लेड D2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के तुरंत बाद ही अपना नया स्मार्टफ़ोन ब्लेड V580 लॉन्च किया है. यह कंपनी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर भी लिस्ट है.
यह स्मार्टफ़ोन जापान में प्री-आर्डर के लिए JPY 27,800 लगभग Rs. 16,600 में मिलेगा. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की शिपिंग 25 मार्च से शुरू हो जायेगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को जापान के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में शानदार फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. और इसे मेटल बॉडी से निर्मित किया गया है. इसमें 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. इसमें आपको 1.3GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही आपको इसमें 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] CoolPad Note 3 Lite: First Impressions (Hindi) Video
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. और इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपना दूसरा स्मार्टफ़ोन ZTE ब्लेड D2 लॉन्च किया था. आपको बता दें कि इस लिस्टिंग में ZTE ब्लेड D2 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत बताई गई है इसकी बैटरी, फ़ोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि ब्लेड D2 दूसरे स्मार्टफोन के लिए एक बैटरी चार्जर का काम भी कर सकता है.
अगर ZTE ब्लेड D2 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6735P प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है. यह स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी से बना है. इसके साथ ही फ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ V4.0, GPS और माइक्रो-USB जैसे फीचर दिए गए हैं. हैंडसेट का डाइमेंशन 144×69.5×8 मिलीमीटर और वजन 155 ग्राम है.
इसे भी देखें: LG स्टायलस 2 स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: Rs. 6,000 की कीमत में इंटेक्स ने लॉन्च किया LED मॉनिटर 1901