ZTE Blade L7 को मिला वाई सर्टिफिकेट
By
Ambuj Shukla |
Updated on 21-Apr-2017
HIGHLIGHTS
इससे पहले ZTE के एक और स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर ZTE Z839 है, को भी वाई फाई सर्टिफिकेट मिला है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. कंपनी के एक स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर ZTE Blade L7 है, को हाल ही में वाई फाई सर्टिफिकेशन मिला है. लिस्टिंग के मुताबिक यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इसके कंपनी के एक और स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर Z971 है, को हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन मिला है. इससे पहले ZTE के एक और स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर ZTE Z839 है, को वाई फाई सर्टिफिकेट मिला है.
इससे पहले ZTE के एक और स्मार्टफोन Z986 को बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर देखा गया था. इसके पहले ZTE के टैबलेट जिसका मॉडल नंबर ZTE-K92 है, को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला था.
इन डिवाइस के लॉन्च और फीचर्स के संबंध में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.