ZTE ब्लेड L5 प्लस स्मार्टफ़ोन लांच, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
यह स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक MT6580 चिपसेट और 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. यह 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन ब्लेड L5 प्लस पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक MT6580 चिपसेट और 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. यह 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 2,150mAh की बैटरी भी मौजूद है.
ZTE ब्लेड L5 प्लस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल अक रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह फ़ोन ग्रे और वाइट रंग में मिलेगा. इस का साइज़ 143x72x8.3mm और वजन 160ग्राम है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
ZTE ब्लेड L5 प्लस स्मार्टफ़ोन को फ़िलहाल चीन में पेश किया गया है, साथ ही इसे थाईलैंड में भी उतारा गया है. इसकी कीमत लगभग $85 है.
इसे भी देखें: मिज़ू M3 पेश, नए चिपसेट के साथ आया सामने
इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन गो 4.5 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 5,299