ZTE ब्लेड E01 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5-इंच HD डिस्प्ले से लैस
ZTE ब्लेड E01 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन ब्लेड E01 पेश किया है. फिलहा इस स्मार्टफ़ोन को जापान में पेश किया गया है और इसकी कीमत Yen 14800 (लगभग Rs 9,529) रखी गई है. यह फ़ोन जुलाई महीने से बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस फ़ोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है. यह वाइट और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
ZTE ब्लेड E01 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.0GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6735) प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें माली-T720 GPU भी दिया गया है. यह 1GB की रैम के साथ आता है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 2200mAh की बैटरी दी गई थी.
ZTE ब्लेड E01 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है, जो 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट से लैस है. इसका साइज़ 144.5 x 71 x 7.8 mm और वजन 155 ग्राम है.
इसे भी देखें: वोडाफ़ोन का ख़ास ऑफर: 1 करोड़ दिल्ली NCR के सब्सक्राइबर जीतेंगे आकर्षक इनाम
इसे भी देखें: एप्पल वॉच 2 सितम्बर में हो सकती है लॉन्च