ZTE ब्लेड D2 स्मार्टफोन पेश, 4000mAh की बैटरी से लैस

ZTE ब्लेड D2 स्मार्टफोन पेश, 4000mAh की बैटरी से लैस
HIGHLIGHTS

इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ब्लेड D2 को पेश किया है. फ़िलहाल कम्पनी ने अपने इस फ़ोन को वियतनाम की वेबसाइट पर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग Rs. 81,00 (2,690,000 वियतनाम डॉन्ग) रखी है.

आपको बता दें कि इस लिस्टिंग में ZTE ब्लेड D2 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत बताई गई है इसकी बैटरी, फ़ोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि ब्लेड D2 दूसरे स्मार्टफोन के लिए एक बैटरी चार्जर का काम भी कर सकता है.

अगर ZTE ब्लेड D2 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6735P प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.  

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है. यह स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी से बना है. इसके साथ ही फ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ V4.0, GPS और माइक्रो-USB जैसे फीचर दिए गए हैं. हैंडसेट का डाइमेंशन 144×69.5×8 मिलीमीटर और वजन 155 ग्राम है.

इसे भी देखें: HTC वन M10 स्मार्टफ़ोन 19 अप्रैल को होगा लॉन्च

इसे भी देखें: ओप्पो R9 और R9 प्लस स्मार्टफोंस 17 मार्च को होंगे लॉन्च

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo