ZTE ब्लेड A910, ब्लेड V7 मैक्स भारत में लॉन्च
कंपनी ने भारत में ZTE ब्लेड A910 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 13,300 और ZTE ब्लेड V7 मैक्स की कीमत Rs 18,400 रखी है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE ने भारत में अपने दो नए फ़ोन ZTE ब्लेड A910 और ब्लेड V7 मैक्स पेश किए हैं. कंपनी ने भारत में अपने इन फोंस की कीमत Rs. 13,300 और Rs 18,400 रखी है.
ZTE ब्लेड V7 मैक्स ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो (MiFavor UI स्किन के साथ) ऑपरेटिंग सिस्टम पर कम करता है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्वेड ग्लास से लैस है. इस फ़ोन में 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है, और इसमें 3GB और 4GB रैम का ऑप्शन मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और LED फ़्लैश से लैस है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं. फोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अगर बात करें ZTE ब्लेड A910 ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम (MiFavor UI v3.5. के साथ) पर चलता है. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर दिया गया है. यह 2GB और 3GB की रैम के ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसमें माली-T720 GPU भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 2540mAh की बैटरी से लैस है.
इसे भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट के आने वाले सरफेस फ़ोन में होगा स्नेपड्रैगन 830 प्रोसेसर और 8GB की रैम?
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 हो सकता है 5.8-इंच की डिस्प्ले से लैस