5100mAh की बैटरी के साथ बाजार में आया ये नया नवेला धाकड़ फोन, देखें क्या है कीमत

Updated on 10-Jul-2022
HIGHLIGHTS

इस साल की शुरुआत में जेडटीई 9 (ZTE) ने ब्लेड वी40 सीरीज (ZTE Blade V40 Series) को ग्लोबली लॉन्च किया था।

इस सीरीज में ब्लेड 40, ब्लेड 40 5G, ब्लेड 40 वीटा और ब्लेड 40 प्रो (Blade 40, Blade 40 5G, Blade Vita, Blade 40 Pro) शामिल हैं।

कंपनी ने अब मेक्सिको के बाजार में जेडटीई ब्लेड 40 प्रो (ZTE Blade 40 Pro) को लॉन्च कर दिया है।

इस साल की शुरुआत में जेडटीई 9 (ZTE) ने ब्लेड वी40 सीरीज (ZTE Blade V40 Series) को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस सीरीज में ब्लेड 40, ब्लेड 40 5G, ब्लेड 40 वीटा और ब्लेड 40 प्रो (Blade 40, Blade 40 5G, Blade Vita, Blade 40 Pro) शामिल हैं। इन मॉडलों में से, कंपनी ने अब मेक्सिको के बाजार में जेडटीई ब्लेड 40 प्रो (ZTE Blade 40 Pro) को लॉन्च कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत पर।

यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम

ZTE Blade V40 Pro स्पेक्स और फीचर्स

डिजाइन के साथ शुरू करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, स्मार्टफोन में एक रेकटंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक कर्व्ड बैक पैनल है। डिवाइस में कर्व एजेस भी देखे जा सकते हैं। इसमें राइट साइड में आपको फोन के वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखने को मिल जाने वाले हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर पावर बटन को ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यानि फोन में आपको एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है। 

सामने की तरफ, स्मार्टफोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच होल है। इसमें आपको पतले बेज़ेल्स मिलते हैं और यह DCI-P3 कलर गैमट का पूर्ण कवरेज प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) पर Flipkart देने वाला है ये खास डिस्काउंट, लॉन्च से पहले देखें

फोन में आपको UNISOC T618 चिपसेट (12nm, 2x Cortex-A75 @ 2.0 GHz, माली G52 MP2) मिलता है। इसे 6GB रैम (जिसे आप वर्चुअल तौर पर 4GB तक बढ़ा सकते हैं) और 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज इसमें मिलती है। बैटरी में 5,100mAh क्षमता है और यह 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा आदि की बात करें तो V40 प्रो पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर है। सामने की तरफ, इसमें AI ब्यूटी फिल्टर के साथ 16MP का सेल्फी स्नैपर है। यह डिवाइस 4जी एलटीई कनेक्टिविटी, वाईफाई, ब्लूटूथ के लिए सक्षम है और इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट है। हालांकि इसमें आपको एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। 

यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो

प्राइस और उपलब्धता

ZTE Blade V40 Pro की मेक्सिको में कीमत 365 डॉलर रखी गई है। यह हरे और ऑरोरा रंगों में उपलब्ध है और इसे telcel.com से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट

साभार:

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :