यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगल 617 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Axon Max पेश किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में पेश किया गया है लेकिन जल्द ही इसे कई और देशों में भी पेश किए जाने की उम्मीद है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 2799 (लगभग Rs. 28,600) है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगल 617 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 4140mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये हैंडसेट क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट करता है जो फोन आधे घंटे में फोन को 0 से 60 पर्सेंट तक चार्ज कर सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, USB टाइप-C और OTG पोर्ट मौजूद हैं. ZTE का ये हैंडसेट डुअल सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट करता है. ये एंड्रॉइड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.