ZTE Axon M की लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि यह फोन डुअल डिस्प्ले से लैस होगा जिसे फोल्ड आउट कर के बढ़ी स्क्रीन में बदला जा सकता है. यह फोन 17 अक्टूबर को न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च हो सकता है.
ZTE दुनिया के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ Samsung को टक्कर दे सकता है. Axon M स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है. Android Authority के अनुसार, ZTE के नए डिवाइस का कॉडनेम Axon Multy रखा गया है और इस फोन में दो दो स्क्रीन फीचर मौजूद है जिसे खोलकर एक बढ़ी स्क्रीन में बदला जा सकता है. फिल्पकार्ट पर आज इन स्मार्टफोंस पर है डिस्काउंट
कहा जा रहा है कि Axon M में दो अलग-अलग 1080p पैनल्स मौजूद होंगें जिन्हें एक साथ मिलाकर 6.8 इंच की डिस्प्ले बनाया जा सकता है जो 1920 x 2160 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करेगी. जब फोन को फोल्ड किया जाएगा तो यह एक रेगुलर स्मार्टफोन तरह दिखेगा.
ZTE का Axon M स्मार्टफोंस को नया रास्ता दिखा सकता है कि कैसे स्मार्टफोन बिना बढ़ी डिस्प्ले के साथ एक टैबलेट की तरह काम कर सकते हैं. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि ZTE ऑपरेटिंग सिस्टम को कस्टमाइज भी कर सकता है जिससे एक ही समय में दो अलग-अलग ऐप्स को डिस्प्ले दिखा सकता है. इसके ज़रिए मल्टीटास्किंग को बढाया जा सकता है और टैबलेट और स्मार्टफोन के बीच के अंतर को कम भी कर सकता है.
अभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन GSMArena रिपोर्ट्स के अनुसार, Axon M 4GB रैम, 32GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 821 से लैस हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 3120mAh कि बैटरी शामिल कि जा सकती है और इसकी कीमत $650 (लगभग Rs 42,500) हो सकती है. Axon M अगले महीने 17 तारीख को न्यू यॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च होगा.