ZTE Axon 9 स्मार्टफोन को इस साल किया जा सकता है लॉन्च

ZTE Axon 9 स्मार्टफोन को इस साल किया जा सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

ZTE Axon 9 के लॉन्च को लेकर CEO ने की पुष्टि

Axon 7 और Axon 7s स्मार्टफोन के बाद कंपनी Axon 9 के लॉन्च की तैयारी में है. ZTE Axon 9 स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च किया जा सकता है, ZTE के CEO चेंग लिक्सिन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की. उन्होंने फोल्डेबल डिवाइस Axon M के बारे में बात करने के दौरान ये भी कहा कि कंपनी इस साल एक नये डिवाइस को लॉन्च करेगी. फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

इस डिवाइस का नाम ZTE Axon 9 होगा.हालांकि नाम जो भी हो ZTE मार्केट में अपनी उपस्थिति को बढ़ाना चाहता है, खासकर चीन में क्योंकि कंपनी यूएस में अपने परफॉर्मेंस को लेकर काफी खुश है. Axon M से पहले Axon लाइनअप में कोई फ्लैगशिप डिवाइस मौजूद नहीं थी.

ZTE Axon 7 5.50 इंच के टचस्क्रीन डिस्पले से लैस है. ये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं Axon 7s 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.

सोर्स, इमेज सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo