चीन की फोन निर्माता कंपनी ZTE Axon 8 पिछले महीने चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENNA पर नजर आया था. अब यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर नजर आया है.
लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 5 फिंगर जेस्चर सपोर्ट भी मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 2.1 GHz प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसके् अलावा इस डिवाइस में 4G-LTE, ब्लूटूथ, WiFi, GPS/A-GPS मौजूद है. इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 51.7 x 75 x 7.7 mm और वजन और 170 ग्राम है.