यह फ़ोन दो रैम ऑप्शन में मिलाता है, 4GB और 6GB फ़ोन के 4GB वर्जन के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसके 6GB रैम वर्जन के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन एक्सॉन 7 पेश किया है. इस फ़ोन को अप्रैल में चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया था, अभी से इस फ़ोन का इन्तेज़ार किया जा रहा था. इस स्मार्टफ़ोन को 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है.
ZTE एक्सॉन 7 स्मार्टफ़ोन को एलुमिनियम बॉडी में पेश किया गया है. इसका साइज़ 151.8 x 75 x 8.7 mm है और इसका वजन 185 ग्राम है. यह फ़ोन गोल्ड और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा. इस फ़ोन में 5.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल (538 ppi) है. यह डिस्प्ले 2.5D ग्लास और गोरिला ग्लास 4 से लैस है.
फ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 530 GPU, Cat. 6 LTE, VoLTE और क्विक-चार्ज भी दी गई है. इसमें 3140mAh की बैटरी मौजूद है. यह फ़ोन दो रैम ऑप्शन में मिलाता है, 4GB और 6GB फ़ोन के 4GB वर्जन के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसके 6GB रैम वर्जन के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, माइक्रो-SD कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. ZTE एक्सॉन 7 स्मार्टफ़ोन में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.