ZTE के अगले स्मार्टफ़ोन AXON 2 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि अभी हाल ही में ZTE के एक स्मार्टफ़ोन को TENAA से मान्यता मिल गई है. ZTE के AXON 2 स्मार्टफ़ोन को ZTE A2017 के नाम से मान्यता मिली है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को लेकर पहले भी कई लीक सामने आ चुके हैं. TENAA की लिस्टिंग में दिह रही इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि यह एक शानदार स्मार्टफ़ोन होने वाला है. जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पूरी तरह से मेटल बॉडी होने वाली है. साथ ही इसमें आप फ्रंट स्पीकर भी देख सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
इस लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफ़ोन में, 5.5-इंच की OLED 2K डिस्प्ले 1440×2560 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिलने वाली है. साथ ही इसमें आपको स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. साथ ही यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा.
फ़ोन में कैमरा के तौर पर 20MP का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है. साथ ही बता दें कि इसमें 3140mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. इसके अलावा इसमें USB, ब्लूटूथ, GPS, 4G LTE, 3G, NFC और USB type-C पोर्ट मौजूद है.
इसे भी देखें: स्वाइप एलीट नोट स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 7,999
इसे भी देखें: बेंचमार्क लिस्टिंग से हुआ खुलासा वनप्लस 3 में मौजूद होगी 6GB की रैम