MWC 2016 में पेश हुआ ज़ोपो का स्पीड 8 स्मार्टफ़ोन, हेलिओ X20 प्रोसेसर से लैस

Updated on 25-Feb-2016
HIGHLIGHTS

ज़ोपो स्पीड 8 फ़ोन दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन होने वाला है, जिसमें मीडियाटेक का हेलिओ X20 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा. यह आपको अप्रैल माह से 299 डॉलर में मिलना शुरू हो जाएगा.

ज़ोपो ने MWC 2016 में अपना नया स्मार्टफ़ोन ज़ोपो स्पीड 8 पेश किया है. यह दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन होगा जिसमें मीडियाटेक का हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 299 डॉलर होने वाली है. जिसे अगर हम भरिय मुद्रा में देखें तो यह लगभग Rs. 20,500 के आसपास होगी. आप इस स्मार्टफ़ोन को अप्रैल से ले सकते हैं.

स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD IPS डिस्प्ले और 4GB की रैम होगी साथ ही इसमें आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बढ़िया बैटरी भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट के साथ मिल रहा है साथ ही आपको यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ मिलने वाला है. स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

इसे भी देखें: इंतज़ार ख़त्म: लॉन्च हुआ शाओमी का Mi5 स्मार्टफ़ोन

इसे भी देखें: शाओमी Mi 4S स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3GB रैम से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :