ज़ोपो स्पीड 8 स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में लॉन्च, डेका कोर प्रोसेसर से लैस

Updated on 20-Jul-2016
HIGHLIGHTS

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर यह फ़ोन पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ज़ोपो आज भारतीय बाज़ार में स्पीड 8 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी नई दिल्ली में एक इवेंट भी कर रही है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर यह फ़ोन पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है. इस साइट पर इस फ़ोन की कीमत Rs. 31,500 है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि, यह फ़ोन मीडिया टेक हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर से लैस है. यह दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन है जिसमें मीडियाटेक का हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है.  ज़ोपो स्पीड 8 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें 4GB की रैम दी गई है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. यह 3600mAh की बैटरी से लैस है. यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

यह 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. रियर कैमरा LED फ़्लैश एक साथ आता है. फ्रंट फेसिंग कैमरा भी LED फ़्लैश एक साथ आता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC,  USB टाइप-C पोर्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इसका साइज़ 152.5 x 76.35 x 9.8mm और वजन 136 ग्राम है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Connect On :