MWC 2016: ज़ोपो स्पीड 7C स्मार्टफ़ोन लॉन्च
यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ज़ोपो ने MWC 2016 के दौरान अपना नया स्मार्टफ़ोन स्पीड 7C पेश किया है. ज़ोपो स्पीड 7C की उपलब्धता और कीमत को लेकर कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.
अगर ज़ोपो स्पीड 7C स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 293ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही ज़ोपो स्पीड 7C स्मार्टफ़ोन में F/2.2 अपर्चर, ऑम्निविजन सेंसर और LED फ्लैश के साथ 13.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले ज़ोपो स्पी़ड 7C का डाइमेंशन 146.1×70.6×8.65mm और इसका वजन 136 ग्राम है.
यह स्मार्टफ़ोन 3G, GPRS/एज, GPS/A-GPS, ब्लूटूथ, GPS, ओटीजी, माइक्रो-USB और USB OTG के साथ यह 4G सपोर्ट करता है. ज़ोपो स्पीड 7C बैम्बू, ईबॉनी, ब्लैक एप्रिकॉट और फियोनिक्स बैक कवर मॉडल में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: Moto X Force रिटेल स्टोर्स पर मिलना हुआ शुरू
इसे भी देखें: महज़ 15 मिनट में फुल चार्ज होगा आपका स्मार्टफ़ोन