ज़ोपो स्पीड 7 श्याओमी के Mi4i, मोटोरोला के मोटो G (जेन 3), आसुस ज़ेनफोन स्मार्टफोंस और कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देगा.
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके थी कि आज ज़ोपो आप अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगा, ज़ोपो ने भारत में अपना स्पीड 7 स्मार्टफ़ोन Rs. 12,999 की कीमत में लॉन्च किया है. यह स्नेपडील के माध्यम से 1 सितम्बर से मिलना शुरू हो जाएगा.
ज़ोपो स्पीड 7 (ZP951) एंड्राइड के लेटेस्ट वर्ज़न 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है, और इसके साथ ही इसमें 64-बिट मीडियाटेक 6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS डिस्प्ले फुल एचडी रेसोल्यूशन के साथ दी गई है. साथ ही इसमें 3GB की रैम भी आपको दी जा रही है. फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज पहले से ही मौजूद है और अगर आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो बढ़ा भी सकते है. आप इसे 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13.2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2 का रिव्यु यहाँ देखें
यह ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन 4G के साथ ब्लूटूथ 4.0, 2500mAh 2500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में GPS के साथ A-GPS और वाई-फाई (a/b/g/n) भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफ़ोन की बैटरी 10 घंटे का टॉकटाइम और लगभग 120 घटे का स्टैंड बाय टाइम देती है. अगर इसके मैजर की बात करें तो 71x146x8.5mm होने के साथ 150 ग्राम वज़न के साथ लॉन्च हुआ है.