जोपो का यह स्मार्टफोन रॉयल गोल्ड, चारकोल ब्लैक, स्पेस ग्रे और ऑर्किड रोज कलर में उपलब्ध होगा.
जोपो (Zopo) ने अपनी फ्लैश सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस का नाम जोपो फ्लैश X प्लस (Zopo Flash X Plus) रखा गया है. इस फोन की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है. यह फोन जोपो (Zopo) काउंटर और ऑनलाइन स्टोर्स जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील से खरीदा जा सकता है.जोपो का यह स्मार्टफोन रॉयल गोल्ड, चारकोल ब्लैक, स्पेस ग्रे और ऑर्किड रोज कलर में उपलब्ध होगा. इसके अलावा इस फोन के साथ जोपो 365 दिनों की रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी ऑफर कर रहा है.
इस फोन में 5.5 इंच फुल HD कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है. इस फोन में रिजल्यूशन 1920 X 1080p है. इस फोन में 1.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर मौजूद है. इस फोन में रैम 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 3100mAh बैटरी है जो नॉन रिमूवेबल है.
इस फोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है जिसके साथ मूनलाइट फ्लैश दिया गया है साथ ही इस कैमरे में 90 डिग्री वाइड एंगल है जिससे पेनोरमा सेल्फी ली जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, WiFi (802.11 b/g/n), Bluetooth 4.0, GPS, and a microUSB पोर्ट मौजूद हैं.