दोनों ही डिवाइसेज़ में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के कॉम्बिनेशन का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
कंपनी ने बर्लिन में घटित IFA 2017 में दो स्मार्टफोंस पेश किए है. Zopo P5000 स्मार्टफोन ब्लैक और रेड कलर के विकल्पों में उपलब्ध है, वहीं Z5000 ब्लैक और गोल्ड कलर के वेरिएंट में उपलब्ध है. हालाँकि कंपनी ने इन डिवाइसेज़ की कीमत और उपलब्ध्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
दोनों ही डिवाइसेज़ में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के कॉम्बिनेशन का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा Sony IMX258 सेंसर, PDAF, f/2.0 अपर्चर और डुअल-टोन LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इसके फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मौजूद है जो सॉफ्ट LED फ़्लैश के साथ आता है. दोनों ही फोंस में 1.8GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर और माली T860 GPU मौजूद है.
Zopo P5000 स्मार्टफोन 5.99 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है और यह 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो मैनटैन करता है, जैसा कि हमने LG V30, Samsung Galaxy Note 8, और Micromax Canvas Infinity में देखा है. Zopo Z5000 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है.
P5000 में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है, वहीं Z5000 में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. दोनों ही फोंस का स्टोरेज माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा यह दोनों फोंस एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलते हैं और 5000mAh की बैटरी से लैस हैं जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं.
कनेक्टिविटी के लिए यह फोंस 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.0, USB टाइप-C पोर्ट और GPS सपोर्ट करते हैं.