Zopo Flash X1, Flash X2 18:9 HD डिस्प्ले के साथ हुए लॉन्च

Updated on 27-Sep-2017
HIGHLIGHTS

Zopo Flash X1 की कीमत 6,999 रुपये और Flash X2 की कीमत है 8,999 रुपये

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Zopo ने Flash X1, Flash X2 स्मार्टफोन पेश किए हैं. Zopo Flash X1 की कीमत 6,999 रुपये और Flash X2 की कीमत है 8,999 रुपये है. इस कीमत में बैंडवैगन फीचर ऑफर करने वाला ये सबसे सस्ते फोंस हैं. दोनों डिवाइसों को IFA  बर्लिन 2017 में लॉन्च किया गया. फ्लिपकार्ट इन पॉवरबैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट

Zopo Flash X1 और Flash X2 में 18: 9 HD IPS डिस्प्ले है, स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 83% है. Flash X1 में 5.5 इंच की स्क्रीन है और ये मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इसमें 2500mAh की बैटरी है. Flash X2 में 5.99 इंच का डिस्प्ले है, मीडियाटेक MT6737T SoC और इसमें 3800mAh की बैटरी है. 

दोनों फोन 16GB स्टोरेज के साथ 2GB से लैस हैं, इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. दोनों फोंस में 8MP का रियर कैमरा और सामने 5MP का फ्रंट कैमरा भी है.

ZOPO मोबाइल के CEO संजीव भाटिया ने कहा कि ‘हम हमेशा लोगों के लिए कुछ नया और इनोवेटिव लाने की कोशिश करते हैं. हम सबसे पहले डेका-कोर लाए, सबसे पहले सबसे सस्ता डुअल कैमरा लाए और अब सबसे सस्ता 18:9 टेक्नोलॉजी लेकर आए हैं.’

इन दोनों स्मार्टफोन्स ने Micromax Canvas Infinity से 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ ऑफर करनेवाला सबसे सस्ता फोन होने का तमगा छीन लिया है. कैनवास इन्फिनिटी 9,999 रुपये की कीमत पर पिछले महीने लॉन्च हुआ था. इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है.

फ्लिपकार्ट इन पॉवरबैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट

Connect On :