ज़ोपो ने अपना एक नया और काफी पतला स्मार्टफ़ोन जो 1.32mm अल्ट्रा थिन है पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम ज़ोपो फ़्लैश G5 प्लस है. कंपनी ने अभी इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
ज़ोपो ने अपना एक नया और काफी पतला स्मार्टफ़ोन जो 1.32mm अल्ट्रा थिन है पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम ज़ोपो फ़्लैश G5 प्लस है. कंपनी ने अभी इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
अगर स्मार्टफ़ोन ज़ोपो फ़्लैश G5 प्लस की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सेल के साथ दी गई है बता दें कि यह एक ड्यूल 2.5D ग्लास पैनल है. इसके अलावा इसमें 2.5D ग्लास कवर इसके बैक में भी दिया गया है. फ़ोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 64-बिट का ओक्टा-कोर MT6753 प्रोसेसर भी दिया गया है. साथ ही बता दें कि इसमें दी गई इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा भी सकते हैं. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में मौजूद दोनों ही कैमरा LED फ़्लैश के साथ आये हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें 2800mAh क्षमता की बैटरी के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.