ज़ोपो कलर C3 स्मार्टफ़ोन मल्टी-अकाउंट एप्लीकेशन फीचर के साथ पेश, कीमत Rs. 9,599

ज़ोपो कलर C3 स्मार्टफ़ोन मल्टी-अकाउंट एप्लीकेशन फीचर के साथ पेश, कीमत Rs. 9,599
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है और यह एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित है.

ज़ोपो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन ज़ोपो कलर C3 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 9,599 में पेश किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को कई बैक कवर के साथ पेश किया गया है जैसे: रोज गोल्ड, शैम्पेन, मरीन ब्लू, क्लासिक ब्लैक और सिल्वर.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस स्मार्टफ़ोन में आपको ब्रश मेटल लुक के साथ 5-इंच की HD डिस्प्ले 1280x720p के साथ दी गई है. साथ ही बता दें कि इसकी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आई है. इसके अलावा इसमें क्वाड-कोर 64बिट मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें ARM माली T720-MP1 650MHz का GPU भी मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम भी दी गई है. साथ ही इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है साथ ही बता दें कि यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है.

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इसके साथ ही बता दें कि दोनों ही कैमरा में LED फ़्लैश भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में 2100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इन सब के अलावा इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, GPS, माइक्रो USB पोर्ट के साथ OTG  सपोर्ट, ग्रेविटी सपोर्ट, असेलेरोमीटर (3 एक्सिस), लाइट सेंसर और फ्लोटिंग विडियो इंटीग्रेशन भी इसमें दिया गया है.

इसके अलावा आपको बता दें कि इसमें मौजूद मल्टी-अकाउंट एप्लीकेशन फीचर के साथ आप इसमें व्हाट्सऐप, स्काइप या फेसबुक के दो दो अकाउंट को चला सकते है. और ये ही इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400

इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo