Ziox ने अपने दो नए फीचर फोंस को बाज़ार में उतारा है. ये दोनों फोंस Ziox Z6 और Z7 हैं. दोनों ही फोंस की कीमत Rs. 2,043 है. यानी एक स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 2,043 है और दूसरा स्मार्टफ़ोन भी आपको इसी कीमत में ही मिल रहा है. कंपनी के अनुसार आप इन स्मार्टफोंस को भारतभर में सभी रिटेल स्टोर्स से ले सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि Z6 फोन आपको गोल्ड-ब्लैक, ब्लैक-गोल्ड, वाइट-गोल्ड और ब्लैक-सिल्वर में मिल जायेगा. और Z7 आपको ब्लैक, ग्रे और गोल्ड रंग में मिल जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इन दोनों ही फोंस में आपको 2.4-इंच की वाइड डिस्प्ले मिल रही है और ये फोंस 1450mAh क्षमता के बैटरी के साथ आते हैं. इसके साथ ही इन फोंस की इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 16GB तक बढ़ा भी सकते हैं.
इसके अलावा Z6 स्मार्टफ़ोन SOS फीचर के साथ आया है, साथ ही अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन की बात करें तो Z7 बहुत सी क्षेत्रीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है.
इसके अलावा आपको इन दोनों ही स्मार्टफोंस में ड्यूल-सिम, वायरलेस FM, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, डिजिटल कैमरा, मोबाइल ट्रैकर, टोर्च, GPRS, इंटरनेट और ब्लूटूथ मौजूद है.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप