यह फीचर फोन सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
जिऑक्स मोबाइल ने जिऑक्स Z23 जेल्फी (Ziox Z23 Zelfie) फीचर फोन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 1,123 रुपए है. यह फीचर फोन भारत में रीटेल और ई-टेल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. यह फोन ब्लैक और ब्लू, ब्लैक और रेड और ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
इस डिवाइस में 1.8 इंच डिस्प्ले के साथ 1800mAh बैटरी है. इसके अलावा यह फोन डुअल सिम, वायरलेस एफएम रेडियो विद रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर, वीडियो प्लेयर, ब्लूटूथ, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, स्पीड डायल, ब्लैक लिस्ट, एसएमएस ऑन कॉल रिजेक्ट और इनबिल्ट गेम्स से लैस है.
इसके अलावा इस फोन में मोबाइल ट्रैकर और प्राइवेसी लॉक सेटिंग्स भी उपलब्ध है. यह फीचर फोन मल्टिपल लैंग्वेज भी सपोर्ट करता है जिनमें हिन्दी, इंग्लिश, मराठी, तमिल, गुजराती, बंग्ला और पंजाबी भाषाएं शामिल हैं.
जिऑक्स मोबाइल्स के CEO ने इस फीचर फोन की लॉन्चिंग के वक्त कहा कि इस फीचर फोन की सिम्प्लीसिटी हर जनरेशन के लिए उपयोगी होगी. यह फोन हर सेक्टर और हर एज ग्रुप की जरूरतों को पूरा कर सकता है. इस फीचर फोन को ब्लैक और ब्लू, ब्लैक और रेड और ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.