इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मौजूद है, जिसके जरिये आप दूसरे फोंस को भी चार्ज कर सकते हैं.
ज़िओक्स मोबाइल ने आज बाज़ार में अपना एक बड़ी बैटरी वाला फीचर फ़ोन पेश किया है. इस नए फ़ोन का नाम ज़िओक्स थंडर मेगा है. इस फ़ोन की कीमत Rs. 1803 रखी गई है और यह लीडिंग रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह फ़ोन ब्लैक+रेड, ब्लैक+ऑरेंज रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.
अगर ज़िओक्स थंडर मेगा स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. कंपनी का दावा है कि यह 50 घंटो तक का टॉक टाइम देता है. इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मौजूद है, जिसके जरिये आप दूसरे फोंस को भी चार्ज कर सकते हैं.
अगर इस फ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 2.4-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इसमें SOS बटन भी मौजूद है. इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. अगर इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें एक डिजिटल रियर कैमरा LED फ़्लैशलाइट के साथ मौजूद है. इसके अलावा इसमें 4 LED टोर्च, वायरलेस FM और एक मोबाइल ट्रैकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर मौजूद हैं.