Ziox मोबाइल्स ने बाज़ार में पेश किये अपने दो नए फीचर फ़ोन, कीमत है आपके बजट में…
दोनों ही फीचर फोंस Ziox zone एप्लीकेशन के साथ प्रीलोडेड होकर आये हैं. इनके द्वारा आप मनोरंजन की दुनिया भर की चीजों की नॉनस्टॉप एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके साथ ही ये दोनों फोंस 12 महीने ही Hassle फ्री वारंटी के साथ आपको मिलेंगे.
Ziox मोबाइल्स ने अपने दो नए फीचर फोंस को बाज़ार में उतारा है. ये फोंस Z304 मिनी और Z23 नाम से भारत में पेश किये गए हैं. अगर इनकी कीमत की बात करें तो ये फोंस क्रमश: Rs. 1,193 और Rs. 10,93 की कीमत उपलब्ध हैं. दोनों ही फोंस में कंपनी ने अनुसार, बढ़िया फीचर और शानदार डिजाईन है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
दोनों ही फोंस में आपको 1.8-इंच की डिस्प्ले मिल रही है साथ ही दोनों में ही आपको बैक साइड में डिजिटल कैमरा मिल रहा है. इसके साथ ही इन दोनों ही फोंस में आपको इनबिल्ट MP3 और विडियो प्लेयर मिल रहे हैं. इसके अलावा इनमें 16GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिल रही है. दोनों में ही आपको ड्यूल सिम सपोर्ट मिल रहा है और इनकी बैटरी लाइफ भी बढ़िया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये दोनों वायरलेस FM फीचर के साथ आये हैं.
इन दोनों में ही आपको ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ फोंस में पहले से मौजूद गेम्स भी मिल रही हैं. साथ ही इनमें मोबाइल ट्रैकर और टॉर्च भी मौजूद हैं. आपको इन फोंस में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिल रहा है. इसके अलावा दोनों ही फोंस में Ziox zone एप्लीकेशन के साथ प्रीलोडेड होकर आये हैं. इनके द्वारा आप मनोरंजन की दुनिया भर की चीजों की नॉनस्टॉप एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके साथ ही ये दोनों फोंस 12 महीने ही Hassle फ्री वारंटी के साथ आपको मिलेंगे.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400
इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र