डुअल सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफ़ोन

Updated on 29-Nov-2017
By
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा है, जो 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का है. यह ऑटो-फोकस सेंसर और फ्लैश से लैस है. इसका पिछला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फ्लैश के साथ है.

घरेलू हैंडसेट निर्माता Ziox मोबाइल्स ने मंगलवार को 'Ziox Duopix F1' लॉन्च किया, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. यह डुअल सेल्फी कैमरा के साथ आता है. 

इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा है, जो 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का है. यह ऑटो-फोकस सेंसर और फ्लैश से लैस है. इसका पिछला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फ्लैश के साथ है. 

Ziox मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबू ने एक बयान में कहा, "बाजार के प्रचलन से तालमेल बिठाते हुए हमने डुअल फ्रंट कैमरे के साथ 'Ziox Duopix F1' लॉन्च किया है. हम आगे इस श्रेणी में और मॉडल लॉन्च करेंगे."

इस डिवाइस में 5 इंच का एचडी आईपीएस फुल लेमिनेशन डिस्प्ले हैं, जिसके ऊपर 2.5 D कव्र्ड ग्लास लगा है. 

इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 2 GB का रैम और 16 GB का इंटरनल स्टोरेज है.

यह स्मार्टफोन 21 भाषाओं में काम करता है तथा इसमें चेहरा पहचान प्रणाली भी है. 

यह डिवाइस एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है और इसमें 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By