स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से गोल्ड कलर वैरिएंट में पेश किया जाएगा.
रिलायंस जियो की सिम के साथ Zen मोबाइल ने अपना नया स्मार्टफ़ोन सिनेमैक्स क्लिक पेश किया है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,190 है. स्मार्टफ़ोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से गोल्ड कलर वैरिएंट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा आपको बता दें कि रिलायंस जियो की इस स्मार्टफ़ोन के साथ मिल रही है सिम जियो के HAPPY NEW YEAR ऑफर के साथ आ रही है. इसके अलावा पहले 6 महीनों तक कंपनी आपको वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी दे रही है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले 720x1280p के साथ मिल रही है यह एक ऑनसेल डिस्प्ले है. इसके अलावा इसमें एक 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर 1GB की रैम के साथ मिल रहा है. फ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा भी सकते हैं.
फ़ोन में दिए गए कैमरा की चर्चा करें तो इसमें आपको 8MP का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ मिल रहा है और 5MP का सेल्फी कैमरा भी फ़ोन में मौजूद है. साथ ही इसमें 2700mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है जो कंपनी के अनुसार, 30 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है.
इन सब के अलावा फ़ोन स्वलेख कीबोर्ड के साथ पेश किया गया है जो 20 भारतीय भाषाओँ में टाइप करने के लिए आपकी मदद करता है. इसमें हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू शामिल है. इसके अलावा फ़ोन में ट्रैकिंग सिस्टम भी मौजूद है ये आपकी सुरक्षा के लिए जरुरी हो सकता है.