ज़ेब्रोनिक्स जेब जूक बार 2 में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट मौजूद है.
ज़ेब्रोनिक्स ने बाज़ार में अपना नया साउंड बार जेब जूक बार 2 पेश किया है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 4,949 रखी है और यह वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसे ब्लूटूथ के जरिये दूसरी डिवाइसेस से कनेक्ट किया जा सकता है.
यह साउंड बार 7.62cms मिड/हाई रेंज ड्राइवर और 12.7cms लो रेंज ड्राइवर के साथ आता है. ब्लूटूथ के अलावा इस डिवाइस में USB और SD/MMC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. यह स्लिम प्रोफाइल के साथ पेश किया गया है और इसका डिज़ाइन काफी ग्लॉसी है. इसमें के LED डिस्प्ले भी दी गई है.
इस डिवाइस में FM इनबिल्ट दिया गया है. इसमें mp3/WMA का सपोर्ट भी मौजूद है. यह डिवाइस एक साल की वारंटी के साथ आता है और इसे भारत में रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है.