इसमें स्नैपड्रेगन 810 चिपसेट और 4GB की रैम भी मौजूद होने की उम्मीद है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी यू का जल्द ही लॉन्च होने वाला स्मार्टफ़ोन यूटोपिया मैटल बॉडी से लैस होगा. दरअसल कंपनी ने खुद ही इस बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही हाल ही में कंपनी ने इस फोन के लिए अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया है.
यू द्वारा ट्विट के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार, यू ब्रांड का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन यूटोपिया मैटल बॉडी से बना होगा. फोटो में यह फोन शाइनी मैटल बॉडी में दिख रहा है.
आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 10,000 से ऊपर ही होगी और यह यह फ्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध नहीं होने वाला यू ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा. अभी तक कंपनी के सारे स्मार्टफोंस फ्लैश सेल के जरिए ही मिलते है.
वहीँ, अगर यू यूटोपिया स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले होगी. इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रेगन 810 चिपसेट और 4GB की रैम भी मौजूद होने की उम्मीद है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन के एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने के उम्मीद है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS हो सकता है.
गौरतलब हो कि, बाजार में इस फोन के प्रतियोगी के तौर पर मैटल बॉडी में शाओमी Mi 4 और वनप्लस 2 उपलब्ध है.