यू 17 दिसंबर को लॉन्च करेगी अपने दो डिवाइस
कंपनी ने ट्वीट किया, ''बिस्ट के साथ कुछ और भी आ रहा है. यह जानने के लिए तैयार रहिए.'' ट्वीट के साथ कंपनी ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें दो डिवाइस नज़र आ रहे हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड का नया स्मार्टफ़ोन यू यूटोपिया 17 दिसंबर को लॉन्च होगा. इसके साथ ही कंपनी अपना एक और डिवाइस में पेश करेगी. यह जानकारी खुद कंपनी ने दी है.
आपको बता दें कि, कंपनी ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट किया, ''बिस्ट के साथ कुछ और भी आ रहा है. यह जानने के लिए तैयार रहिए.'' ट्वीट के साथ कंपनी ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें दो डिवाइस नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर पर लिखा है, ''बिस्ट इज़ नोट कमिंग अलोन." कंपनी ने फिलहाल दूसरे डिवाइस के नाम या फीचर्स के बारे में कोई में जानकारी नहीं दी है.
The beast just got a company to make things more interesting. Get ready to find out soon. #Yutopia pic.twitter.com/MRXF0bULox
— YU (@YUplaygod) December 13, 2015
इसके साथ ही कंपनी ने मंगलवार को यू यूटोपिया स्मार्टफोन का एक नया टीज़र भी जारी किया है. इस टीज़र में कस्टमाइजेशन सपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है. ट्वीट के साथ सैमसंग के हाई-एंड गैलेक्सी स्मार्टफोन की तस्वीर भी साझा की गई. ट्वीट में लिखा है, ''अगर आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से चीज़ों को कस्टमाइज नहीं कर सकते, यह स्मार्टफोन आपके किस काम का.”
इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि, यू यूटोपिया 17 दिसंबर को लॉन्च होगा. यू ने एक प्रेस इनवाइट के माध्यम से यह जानकारी दी है. अभी हाल ही में पहले कंपनी ने इसे फोन को 7 दिसंबर को लॉन्च करने की घोषणा की थी लेकिन दूसरे ही दिन इस लॉन्च को टाल दिया गया था.
इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि यू यूटोपिया स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 19,990 से शुरू होगी. दरअसल यह स्मार्टफ़ोन दो वैरियंट में उपलब्ध होगा. इसके 3GB रैम वाले वैरियंट की कीमत Rs. 19,990 होगी, जबकि इसके 4GB वैरियंट की कीमत Rs. 23,700 होगी.
अभी हाल ही में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन का एक नया टीज़र जारी किया था. इस टीज़र को देखने से तो यह लगता था कि इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज होगी. इस टीज़र पर लिखा था, "16GB के फोन के लिए 650 डॉलर? कुछ भी नहीं बदला है#Yutopia" कंपनी का निशाना आईफोन पर है जिसका बेस मॉडल 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, आज की तारीख में ज्यादातर फ्लैगशिप मॉडल 32GB की स्टोरेज से लैस होते हैं.
इससे पहले भी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन से जुड़े कई टीज़र जारी किए हैं, अभी हाल ही में जारी टीज़र से यह जानकारी दी गई थी की इस स्मार्टफ़ोन में क्वाड-HD डिस्प्ले होगी. मोबाइल ब्रांड यू ने फेसबुक पर एक इमेज पोस्ट की थी. पोस्ट की गई इमेज वनप्लस 2 की है जिसमें 1080p डिसप्ले के साथ नेवर सेटल टैगलाइन लिखी हुई है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूटोपिया क्वाड HD डिसप्ले से लैस होगा.
इससे पहले कंपनी ने खुद ही जानकरी दी थी कि यह स्मार्टफ़ोन मैटल बॉडी से लैस होगा. यू द्वारा ट्विट के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार, यू ब्रांड का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन यूटोपिया मैटल बॉडी से बना होगा. फोटो में यह फोन शाइनी मैटल बॉडी में दिख रहा था.
आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि, यह फ्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध नहीं होने वाला यू ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा. अभी तक कंपनी के सारे स्मार्टफोंस फ्लैश सेल के जरिए ही मिलते है.
वहीँ, अगर यू यूटोपिया स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले होगी. इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रेगन 810 चिपसेट और 4GB की रैम भी मौजूद होने की उम्मीद है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन के एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने के उम्मीद है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS हो सकता है.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile