ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि इस सप्ताह के अंत में माइक्रोमैक्स का यू वेंचर अपने नए स्मार्टफ़ोन यूयूरेका प्लस के दामों में Rs. 1,000 की कटौती करेगा, और यह Rs. 8,999 में बेचा जाएगा.
माइक्रोमैक्स ने अपने यू ब्रांड का यह नया और तीसरा स्मार्टफ़ोन हाल ही लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन यूयूरेका प्लस की कीमत आज से कुछ सप्ताह पहले Rs. 9,999 थी जो अब घटकर Rs. 8,999 रह गई है, इसका मतलब यह है कि कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के दामों में Rs. 1,000 की कटौती की है. तो अगर आप इस खरिदने की योजना बना रहे हैं तो यह सही समय है इस स्मार्टफ़ोन को अपना बनाने के लिए, इसे आप आज ही खरीद सकते हैं. बता दें इस स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश सेल अभी कुछ समय पहले ही अमज़ोँ के माध्यम से की गई थी. साथ ही इसे भारत में लॉन्च हुए भी कुछ ही समय हुआ है. साफ़ है कि कंपनी की इसे लेकर कोई और ही नीति है.
पिछले आये यू यूरेका से कुछ ज्यादा कीमत में आपको उसका यह लेटेस्ट वर्ज़न मिल जाएगा. देखने में यह यू यूरेका प्लस पिछले अपनी ही पीढ़ी के पुराने स्मार्टफ़ोन यू यूरेका का अपग्रेड वर्ज़न लगता है. और जबकि इसके फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं. जैसे अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जहां यू यूरेका के रियर कैमरा में सोनी IMX 135 सेंसर था, वहीँ यू यूरेका प्लस के रियर कैमरा में IMX214 सेंसर है.
इसकी डिस्प्ले में भी बदलाव करके उसे फुलएचडी किया गया है. जहाँ साइज़ को भी सामान ही रखा गया है, पहले वाले यू यूरेका में भी 5.5-इंच की डिस्प्ले थी और यू यूरेका प्लस में भी बिलकुल वही है. इस डिवाइस में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है. यह दोनों ही TDD और FDD LTE ब्रांड्स के लिए है. इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी है.