आज 12 बजे से अमेज़न इंडिया पर फ़्लैश सेल में बिकेगा यूयूरेका प्लस

Updated on 24-Jul-2015
HIGHLIGHTS

आज से यू के नए स्मार्टफ़ोन यू यूरेका प्लस की पहली फ़्लैश सेल अमेज़न इंडिया के माध्यम से 12 बजे से की जायेगी. इस स्मार्टफ़ोन को आप Rs. 9,999 में खरीद सकते हैं.

यह यू टेलीवेंचर्स का यू यूरेका प्लस को लेकर एक टीज़र लगता है. इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई है. पिछले आये यू यूरेका से कुछ ज्यादा कीमत में आपको उसका यह लेटेस्ट वर्ज़न मिल जाएगा. देखने में यह यू यूरेका प्लस पिछले अपनी ही पीढ़ी के पुराने स्मार्टफ़ोन यू यूरेका का अपग्रेड वर्ज़न लगता है. और जबकि इसके फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं. जैसे अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जहां यू यूरेका के रियर कैमरा में सोनी IMX 135 सेंसर था, वहीँ यू यूरेका प्लस के रियर कैमरा में IMX214 सेंसर है.

इसकी डिस्प्ले में भी बदलाव करके उसे फुलएचडी किया गया है. जहाँ साइज़ को भी सामान ही रखा गया है, पहले वाले यू यूरेका में भी 5.5-इंच की डिस्प्ले थी और यू यूरेका प्लस में भी बिलकुल वही है. इस डिवाइस में 2Gb की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है. यह दोनों ही TDD और FDD LTE ब्रांड्स के लिए है. इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी है.

यू यूरेका प्लस स्मार्टफ़ोन आपको Rs. 9,999 में अमेज़न के माध्यम से से मिलेगा, इसके लिए पहली फ़्लैश सेल अमेज़न इंडिया पर आज 12 बजे से शुरू होब गई है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से ही शुरू हो गई थी.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :