नए यू यूफोरिया के इस नए वैरियंट में 4.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले होने की बात कही गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी यू जल्द ही बाज़ार में अपने स्मार्टफ़ोन यूफोरिया के नए वैरियंट को पेश कर सकती है. दरअसल जीएफएक्स बैंचमार्क डाटाबेस साइट पर यू यूफोरिया (यू6000) की जानकारी दी गई है. नए यूफोरिया का नंबर यू6000 होगा जबकि पूराने यूफोरिया का नंबर यू5010 है. फिलहाल कंपनी द्वारा नए यूफोरिया से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है.
आपको बता दें कि, माइक्रोमैक्स ब्रांड यू ने इस साल मई में अपना स्मार्टफ़ोन यूफोरिया लॉन्च किया था, जिसकी कीमत Rs. 6,999 है.
इसके साथ ही बैंचमार्क पर लिस्ट हुई जानकारी के अनुसार नए यू यूफोरिया के इस नए वैरियंट में 4.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले होने की बात कही गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल हो सकता है. इसके साथ उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz मीडियाटेक MT6753 ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से भी लैस हो सकता है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी होने का दावा किया गया है.
इसके साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन के नए वर्जन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.
वहीं, अगर मौजूदा यू यूफोरिया स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसके साथ ही यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 410 चिपसेट, 1.2GHz कोर्टेक्स A53 क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE के अलावा ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPRS और एज सपोर्ट मौजूद है.