यू यूनिक प्लस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
यू यूनिक प्लस स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप आधारित Cyanogen 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
यू यूनिक प्लस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर भी लॉन्च करे. इसे यहाँ Rs. 6,999 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. यू यूनिक प्लस स्मार्टफ़ोन पिछले साल पेश किए गए यू यूनिक की जगह लेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
यू यूनिक प्लस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की HD डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास के साथ मौजूद होगी. यह 2GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस होगा. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 1.2 क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 410 (MSM8916) प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 306 ग्राफ़िक्स प्रोसेसर भी दिया गया है.
इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आएगा. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. यू यूनिक प्लस स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप आधारित Cyanogen 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसमें वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ, माइक्रो USB 2.0, GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें 2000mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस