यू यूनिकॉर्न स्मार्टफ़ोन 31 मई को होगा लॉन्च
यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ पेश होगा. इस फ़ोन में सामने की तरफ एक होम बटन भी दिया गया है, साथ ही उम्मीद है कि ये होने बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह भी काम करेगा.
माइक्रोमैक्स का ब्रांड यू 31 मई को दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन कर रहा है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट ही भेज दिए हैं. इस इवेंट में कंपनी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. इस स्मार्टफ़ोन का नाम यूनिकॉर्न होगा. कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस फ़ोन के बारे में जानकारी दी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
कंपनी ने इस फ़ोन का एक वीडियो टीज़र भी जारी किया है. इस वीडियो में इस फोन को देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने से तो यही लगता है कि यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ पेश होगा. इस फ़ोन में सामने की तरफ एक होम बटन भी दिया गया है, साथ ही उम्मीद है कि ये होने बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह भी काम करेगा. इस फोन में पीछे सेंटर में कैमरा लेंस दिया गया है. इस फ़ोन में टॉप पर ऑडियो जैक भी मौजूद है. फ़ोन में नीचे की तरफ स्पीकर मौजूद है. साथ ही USB टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है.
YUChallenge2: Watch the video & tweet us the name of our flagship phone. #Go4Yunicorn #contest pic.twitter.com/37aBfvLpVP
— YU (@YUplaygod) May 30, 2016
इसे भी देखें: सोनी 2016 में स्नेपड्रैगन 820 से लैस एक और स्मार्टफ़ोन कर सकता है पेश
इसे भी देखें:अब बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन