यू यूनिकॉर्न स्मार्टफ़ोन की अगले फ़्लैश सेल होगी 14 जून को
यू यूनिकॉर्न स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,999 है और यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स की सब-ब्रांड यू ने अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन यूनिकॉर्न पेश किया है. 7 जून को इस फ़ोन की पहली फ़्लैश सेल का आयोजन किया गया था, फ़्लैश सेल शुरू होने के थोड़े से समय में इस इस फ़ोन के सारे यूनिट्स सेल हो गए, हालाँकि कंपनी ने अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि इस फ़्लैश सेल के तहत कंपनी ने कितनी यूनिट्स सेल की. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि 14 जून को इस फ़ोन की दूसरी फ़्लैश सेल का आयोजन किया जाएगा. इस सेल के लिए 7 जून से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आपको बता दें कि यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Rs. 12,999 की कीमत के साथ उपलब्ध है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] HP EliteBook Folio: First look in Hindi Video
इस फ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस 1.8GHz मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर के साथ ही 4GB की रैम से लैस है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है और स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन 4000mAh की बैटरी से लैस है.
यह फ़ोन एंड्राइड ऑन स्टेरॉयडस (AOS) पर काम करता है. यह एंड्राइड लोलीपॉप पर आधारित है. कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन में मार्शमैलो का अपडेट भी बहुत ही जल्द मिलेगा. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. साथ ही इसमें DTS ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है.
इसे भी देखें: LeEco Le 2, Le 2 प्रो, Le मैक्स 2 आज हो सकते हैं भारत में लॉन्च
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 भारत में अगले हफ्ते होगा लॉन्च
फ्लिपकार्ट पर Rs.12999 में Yu yunicorn खरीदें