यू ने भेजे इनवाइट अगले सप्ताह (मंगलवार) को होगा इवेंट
माइक्रोमैक्स ने यू ब्रांड के अगले स्मार्टफ़ोन की घोषणा के लिए मीडिया इवेंट भेजने शुरू कर दिया हैं. अगले सप्ताह यू अपना अगला स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकता है.
माइक्रोमैक्स ने यू ब्रांड ने अगले सप्ताह होने वाले अपने इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि कंपनी एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के लिए इस इवेंट का आयोजन कर रही है. आने वाले मंगलवार को यह इवेंट होने वाला है.
इस मीडिया इनवाइट के साथ एक टैग लाइन भी सभी को भेजी जा रही है जो है, “When future meets past.” कुछ जानकारों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस इवेंट में अगला वंडर लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफ़ोन की एक इमेज भी दिखाई गई है. साथ ही आपको बता दें कंपनी ने सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इस स्मार्टफ़ोन के लिए टीज़र डालना भी शुरू कर दिया है.
If Mona Lisa had a selfie stick, don’t you think we’d have had many beautiful pics of hers? #FutureMeetsPast pic.twitter.com/1UKfW8ANLU
— YU (@YUplaygod) September 2, 2015
हाल ही में कम्पनी के द्वारा की गई ट्वीट में कहा गया है कि, “अगर मोनालिजा के पास एक सेल्फी स्टिक होती तो आपको नहीं लगता कि हमारे पास उनकी कुछ और यादगार तसवीरें होती?” और साथ ही इसमें दिखाया गया है कि मोनालिज़ा एक सेल्फी स्टिक के माध्यम से अपनी तस्वीर ले रही है.
बता दें कि यू इससे पहले भी अपने कई स्मार्टफोंस बाज़ार में उतार चुका है. आपने यूयूरेका, यूफ़ोरिया और यू यूरेका प्लस के बारे में सुना ही होगा. इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें यू ने हाल ही अपने स्मार्टफ़ोन यू यूरेका प्लस के दामों में Rs. 1,000 की कटौती की थी, और अब यह स्मार्टफ़ोन Rs. 8,999 में मिलना शुरू हो गया है, लॉन्च के समय इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 थी.