Yu ने लॉन्च किया अपना Yureka Note Phablet, कीमत Rs. 13,499

Yu ने लॉन्च किया अपना Yureka Note Phablet, कीमत Rs. 13,499
HIGHLIGHTS

Yu ने अपनी प्रोडक्ट लिस्ट को बढ़ाते हुए अपना एक नया डिवाइस Yureka Note Phablet लॉन्च किया है. कंपनी द्वारा इस डिवाइस की कीमत Rs. 13,499 तय की गई है.

Yu ने अपनी प्रोडक्ट लिस्ट को बढ़ाते हुए अपना एक नया डिवाइस Yureka Note Phablet लॉन्च किया है. कंपनी द्वारा इस डिवाइस की कीमत Rs. 13,499 तय की गई है. साथ ही बता दें कि यह सभी मोबाइल स्टोर्स पर मिलना शुरू हो गया है. आप इसे अपने नज़दीकी किसी भी मोबाइल स्टोर से ले सकते हैं.

अगर Yureka Note Phablet के फीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको 6-इंच की FHD डिस्प्ले 1920×1280 पिक्सेल के साथ मिल रही है इसके अलावा यह स्क्रीन आपको कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें 1.5GHz का मीडियाटेक प्रोसेसर मौजूद है, साथ ही इसमें आपको 3GB की बढ़िया रैम भी मिल रही है. अगर स्तोरेगे की बात करें तो Yureka Note Phablet में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोSD कार्ड जी सहायता से बढ़ा भी सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इसके अलावा Yureka Note Phablet में आपको एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ओएस मिल रहा है. साथ ही डिवाइस 4000mAh क्षमता की शानदार बैटरी से लैस है. अगर कैमरा की बात करें तो Yureka Note Phablet में आपको 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है.

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपना एक अन्य डिवाइस Yu 5200 भारत में लाने वाला था, Yu 5200 की कुछ डिटेल्स GFX बेंच लिस्टिंग के द्वारा भी सामने आई हैं. इस लिस्टिंग के अनुसार, फ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर काम करेगा. इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए 12MP का रियर और 4.8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है. स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले जिसके बारे में ऊपर चर्चा की जा चुकी है, एक HD डिस्प्ले होगी जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1920x1080p होगा. साथ ही स्मार्टफ़ोन 1.6GHz ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर से लैस होगा साथ ही इसमें 3GB की रैम होगी जिसमें 2.8GB आपको अवेलेबल होगी. स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसमें से 11GB आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे घटाया या बढ़ाया जा सकता है या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, 3G HSPA+, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और GPS हैं.

जैसा कि हमने ऊपर भी जिक्र किया है कि कंपनी ने इससे पहले अपना YUTOPIA स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था. इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 565 ppi है और यह 16 M रंगों के सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्टफ़ोन 2GHz A57 क्वैड कोर के साथ ही 1.5GHz A53 क्वैड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जो की LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन के एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप (Cyanogen OS 12.1) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसका आकार 14.7 cm x 7.3 cm x 0.7 cm है, इसका वजन 159 ग्राम है.

इसे भी देखें: 7 अप्रैल को लॉन्च होगा Oneplus 3 स्मार्टफ़ोन, एनटूटू पर स्पेक्स हुए लीक

इसे भी देखें: लीक हुआ मिज़ू का 2016 पोर्टफोलियो, लॉन्च करेगा 7 नए डिवाइस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo