माइक्रोमैक्स यू टेलीवेंचर्स का यू5050 स्मार्टफ़ोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. यू यू5050 स्मार्टफ़ोन में 1.5GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 (MSM8994) प्रोसेसर और 4GB की रैम होने की उम्मीद है.
माइक्रोमैक्स अपने यू ब्रांड के तहत एक नया हाई-एंड स्मार्टफ़ोन जल्द ही लॉन्च कर सकता है. अभी कुछ समय पहले ही यू5050 स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया था और अब ख़बरें है कि इस स्मार्टफ़ोन को जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है.
आपको बता दें कि, इस मामले पर यू टेलीवेंचर्स के संस्थापक राहुल शर्मा ने ट्वीट करके जानकारी दी कि यू यूनीक के बाद अब एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन की बारी है. ट्वीट से बिल्कुल साफ है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में मजूबत स्पेसिफिकेशन वाला हैंडसेट उतारने की तैयारी कर रही है.
गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, यू यू5050 स्मार्टफ़ोन में 1.5GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 (MSM8994) प्रोसेसर और 4GB की रैम होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है. यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड सायनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. यू यू5050 एक हाई-एंड स्मार्टफ़ोन हो सकता है.
कुछ और लीक्स के अनुसार, यू5050 में डुअल सिम सपोर्ट हो सकता है और यह माइक्रो-SD कार्ड को सपोर्ट करेगा. माइक्रोमैक्स यू5050 स्मार्टफ़ोन को चीन से भारत लाया गया है और इसकी घोषित कीमत 20,295 से 20,752 रुपये के बीच है. यह जानकारी इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट पर दी गई है. ध्यान रहे कि इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ घोषित कीमत होती है. मार्केट में डिवाइस की कीमत आमतौर अलग होती है.