अब आपके स्मार्टफ़ोन में होगी 6GB की रैम

Updated on 10-Sep-2015
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने 12Gb LPDDR4 रैम का निर्माण शुरु कर दिया है, और हो सकता है कि जल्द ही सभी फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 6GB की रैम हो.

सैमसंग ने घोषणा की है कि उसने 12GB LPDDR4 (लो पॉवर, डबल डाटा रेट 4) मोबाइल DRAM का निर्माण शुरू कर दिया है, जो कि एडवांस्ड 20-nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है. सैमसंग की इस घोषणा का मतलब है कि जल्द ही फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में यह रैम देखने को मिलेगी. हाल ही में बाज़ार में कई स्मार्टफोंस को 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि काफी पॉवरफुल है.

सैमसंग के अनुसार यह नई 12Gb LPDDR4 रैम चिप्स (6GB के बराबर) कंपनी की 8GB चिप्स की तुलना में 30% तेज़ होगी, और इसके साथ ही यह 20% कम पॉवर भी लेगी.

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मैमोरी सेल्स और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जू सन चोई (Joo Sun Choi) ने कहा कि, '12Gb LPDDR4 मोबाइल DRAM के निर्माण के शुरू होने के साथ ही, हम सिर्फ OEMs को ही अगली पीढ़ी की डिवाइस बनाने में मदद नहीं कर रहे हैं, बल्कि इससे मोबाइल इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी मोबाइल इस्तेमाल करने पर बहुत ही बढ़िया अनुभव मिलेगा.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि, हम मोबाइल ग्राहकों को प्रीमियम स्मार्टफोंस से मिलने वाले अनुभव से भी बढ़िया मोबाइल डिवाइस देना चाहते हैं और साथ ही एक बिलकुल नई डिजिटल मोबाइल मार्किट बनाना चाहते है.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :