digit zero1 awards

आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस को अब भारत में कर सकते हैं प्री-ऑर्डर

आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस को अब भारत में कर सकते हैं प्री-ऑर्डर
HIGHLIGHTS

नार्थ इंडिया रीजन की अगर बात करें तो आईवर्ल्ड एप्पल स्टोर्स भी प्री-ऑर्डर एक्सेप्ट कर रहा है.

एप्पल आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस को अब भारत में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. अभी तक प्री-ऑर्डर सिर्फ कुछ ही एप्पल सेलर पार्टनर्स एक्सेप्ट कर रहे हैं, जैसे- यूनिकॉर्न. नार्थ इंडिया रीजन की अगर बात करें तो आईवर्ल्ड एप्पल स्टोर्स भी प्री-ऑर्डर एक्सेप्ट कर रहा है. यूजर्स आईवर्ल्ड की वेबसाइट पर जाकर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

वैसे उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस डिजिटल और क्रोमा भी जल्द ही आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस के लिए प्री-ऑर्डर एक्सेप्ट करना शुरू कर देंगे. इसके साथ ही जंबो इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी कहा है कि वह भी अगले हफ्ते से नए आईफोंस के लिए प्री-ऑर्डर एक्सेप्ट करना शुरू कर देंगे. 

बता दें कि, आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च होंगे. हालाँकि इनकी सेल कब से शुरू होगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. आईवर्ल्ड और यूनिकॉर्न का दावा है कि वह 7 अक्टूबर से आईफ़ोन 7 और 7 प्लस को बेचना शुरू कर देंगे.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo