Techtastic से मिली नई रिपोर्टनुसार, IFA इव्हेंट मे लाँच होने वाले इस स्मार्टफोन्स के स्पेक्स पहले से ही लीक्स हो चुके है.
1 सितंबर को होने वाले IFA इव्हेंट के बारे लोगों मे काफी उत्सुकता बढ़ रही है. सोनी इस इव्हेंट में अपने कौन कौनसे डिवाइस लाँच करेगा, इस पर भी सबका ध्यान लगा हुआ है. लेकिन सोनी इस लाँच करने वाले सोनी एक्सपिरिया X कॉम्पॅक्ट और एक्सपिरिया XR के कुछ स्पेक्स पहले से ही लीक हो चुके है.
इस लीक्स अनुसार, एक्सपिरिया XR स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई हुई है, साथ ही इसमें 4GB रैम होगी एेसा कहा गया है. यह स्मार्टफोन में 23MP का कैमरा ड्यूल LED फ्लैश के साथ आएगा और 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.
अगर सोनी एक्सपिरिया X कॉम्पेक्ट के बारे में बात करें तो, इसमें 4.6 इंच की डिस्प्ले होगी. साथ ही इसमें 2700mAh की बैटरी होगी. इसके कैमरा स्पेक्स के बारे में अब तक कुछ जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कहा जा रहा है की, ये दोनों स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 820 CPU 4GB रैम के साथ आएगा. दोनों डिवायसेस में USB-C पोर्ट होगा.
अब देखना ये है की, 1 सितंबर को होने वाले इस IFA इव्हेंट मे सोनी आखिर कौन-कौनसे डिवायसेस से पड़दा उठाएगी.