Xolo ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Era 4K लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4G सपोर्ट और 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,499 है.
Xolo ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Era 4K लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,499 है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसे गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्शन दिया गया है. डिस्प्ले की 294ppi पिक्सेल डेंसिटी से लैस है.
बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. साथ ही यह आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में 64-बिट का 1Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर 2GB की DDR3 रैम के साथ मिल रहा है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा 5P Largan lens और ड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है जिसमें f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में फेस ब्यूटीफाई, स्माइल डिटेक्शन, प्रोक्सिमिटी कैप्चर, जेस्चर कैप्चर, फेस डिटेक्शन और मल्टी एंगल व्यू मोड मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको GPRS/EDGE, 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 b/g/n, FM रेडियो और माइक्रो-USB दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है जो कंम्पनी के अनुसार 3G कनेक्टिविटी पर 17 घंटे के टॉक टाइम और 528 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है.