ज़ोलो ने अपने Era 4K स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के तुरंत बाद ही अपना नया स्मार्टफ़ोन जोकि 4G सपोर्ट करता है, XOLO Era 4G लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,777 है और आप इसे स्नेपडील के माध्यम से एक्सक्लुसिवली खरीद सकते हैं. स्मार्टफ़ोन के लिए पहली फ़्लैश सेल 26 फरवरी को होगी. इसके साथ ही कंपनी इस बात की पुष्टि की है कि इस स्मार्टफ़ोन के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इसके साथ ही बता दें कि कंपनी का कहना है कि वह अपने Era-रेंज स्मार्टफोंस के लगभग 150,000 यूनिट्स को स्नेपडाल के माध्यम से सेल कर चुके हैं. 4G सपोर्ट के साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात यह है कि यह कई भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है जिनमें आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है और कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को जल्द ही एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से अपडेट किया जाएगा.
इस कीमत में आपको इंटेक्स एक्वा विंग के साथ स्वाइप इलीट 2 भी आते हैं जिन्हें आप इस स्मार्टफ़ोन के प्रतिद्वंदी माना जा सकता है और यह स्मार्टफ़ोन इन दोनों स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देने वाला है.
स्मार्टफोन के स्पेक्स के बारे में चर्चा करें तो इसमें 4G सपोर्ट के साथ 5-इंच की IPS HD डिस्प्ले 720×1280 पिक्सेल्स की डिस्प्ले दी गई है. जिसका पिक्सेल डेंसिटी 294ppi है. स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले को गोरिला ग्लास से प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 1.5Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 1GB की रैम दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रो-SD कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको 2500mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन से पहले कंपनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Era 4K लॉन्च किया था, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,499 है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसे गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्शन दिया गया है. डिस्प्ले की 294ppi पिक्सेल डेंसिटी से लैस है.
बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. साथ ही यह आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में 64-बिट का 1Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर 2GB की DDR3 रैम के साथ मिल रहा है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा 5P Largan lens और ड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है जिसमें f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है.
इसे भी देखें: 10K के अंदर आने वाले सबसे बढ़िया कैमरा फोंस…
इसे भी देखें: लेनोवो के सबसे ‘Gorgeous’ स्मार्टफ़ोन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा