जोलो एरा 1X स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर हुआ सेल के लिए उपलब्ध

Updated on 15-Sep-2016
HIGHLIGHTS

जोलो एरा 1X स्मार्टफ़ोन के साथ यूजर्स रिलायंस Jio प्रीव्यू ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

जोलो एरा 1X स्मार्टफ़ोन अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट से Rs. 4,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. यह ब्लैक+गनमेटल और गोल्ड+ब्राउन रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

वैसे तो इस फ़ोन की सेल आज दोपहर 2 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन इस फ़ोन की सेल फिल्पकार्ट पर पहले ही शुरू कर दी गई है. जोलो एरा 1X स्मार्टफ़ोन स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह एक HD डिस्प्ले है. साथ ही इस फ़ोन में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 2500mAh की बैटरी भी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटों का टॉक टाइम देती है.

इसके साथ ही इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है इसमें 4G सपोर्ट भी मौजूद है. इस फ़ोन के साथ रिलायंस Jio प्रीव्यू ऑफर भी पाया जा सकता है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Connect On :